
सीहोर । नसरूल्लांगज में कांग्रेस के जंगी प्रदर्शन की सेवादल कांग्रेस के कंमान संभाली। प्रदर्शन के दौरान चप्पे चप्पे पर सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता नजर आए । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में सेवादल कांग्रेस के कार्यकर्ता सक्रीय बने रहे। प्रदर्शन के लिए नसरूल्लांगज में कोने कोने से पहुंचे किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने कहा की केंद्र के द्वारा लागू कृषि बिल और कांग्रेसियों पर अत्याचार को सहन नहीं किया जाएगा। केंद्र के द्वारा लागू किए गए कृषि बिलों को वापस लेना होगा। जबतक किसानों की मांग पूरी नहीं हो जाती है प्रदेश में सेवादल कांग्रेस का आंदेालन जारी रहेगा। पुलिस के द्वारा लगाए गए बेरीकेटस को कार्यकर्ताओं के द्वारा हटाया गया। सेवादल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा में वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, अरूण यादव, राजकुमार पटेल, जीतू पटवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर, मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल सचिव राकेश राय आदि वरिष्ठ नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन में महेश राजपूत, धमेंद्र चौहान,दर्शन सियंह वचर्मा, सुरेशचंद्र सेठी, टिन्नी अग्रवाल, राजेंद्र ठाकुर, भूरा यादव, जसबंत सिंह, मांगीलाल टिमरई, भागीरथ कटारे, नर्मदा प्रसाद बकोरिया, नीखिल पालीवाल, संजय शर्मा, रोवाराम जाटव, रामविलास बकोरिया, संतोष पटेल,कमल सिंह सूर्यवंशी, भगवान सिंह कुशवाह, अमेश कुशवाह, विजयगौर, विजय वर्मा, रमेश पवार, आशीष पंवार, घनश्याम जाटव, मलखान सिंह, आरती नरेंद्र खंगराले, गुलाब बाई ठाकुर, मना वर्मा, ममता कीर, रमा पटलन आदि सेवादल कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल रहे।