



सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट
सीहोर । आदिवासी नेता एवं समाज सेविका बहन इंदिरा भील ने कडक़ति ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुए मकर सक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष्य में ग्राम शाहपुर कोडिय़ा, संग्रामपुर, महोडिय़ा, सारंगाखेड़ी, अलाहदा खेड़ी, खारपा, कराडिय़ा, रामखेड़ी आदि गावों में पहुंचकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में जरुरतमंद अति गरीब बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किये। इस मौके पर इंदिरा भील ने कहा कि इस कडक़ती ठण्ड में आदिवासी, गरीब, जरुरतमंद बच्चों का गर्म वस्त्र की अतिआवश्यकता रहती है। इसी को देखते हुए मकर सक्रांति महापर्व के शुभावसर पर उक्त बच्चों को नवीन वस्त्र भेंट कर मुझे बड़े गौरवता का अहसास हो रहा है। इस मौके पर आदिवासी नेता एवं समाज सेविका इंदिरा भील के साथ प्रमुख रुप से उपस्थित जनों में भगवती बाई, कृष्णा बाई, बाबूलाल, रानी, ऊषा बाई, कृष्णा बाई, राधा बाई, रावती बाई, फूलकुँवर बाई, प्रेमलता आदि महिलाऐं उपस्थित रही।