
सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट
सीहोर । कोठरी नगर पारिषद में लोगों को नल कनेक्शन लेने हेतु प्रेरित करने के लिये प्रेरकों का चिन्हांकन किया जायेगा। चिन्हांकित किये गये प्रेरक नागरिकों को नल कनेक्शन लेने हेतु प्रेरित करेगें। इस सम्बंध में नगर परिषद कोठरी में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर परिषद कोठरी के उपमंत्री निखिल किरवानी मध्यप्रदेश अर्वन डेवलपमेंट कम्पनी के सामूदायिक विकास अधिकारी रश्मि तिवारी, राजस्व निरीक्षक गोविन्द सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सृष्टी जैन, फील्ड इंजिनियर विशेष प्रधान और पर्यावरण व सामाजिक सुपर वाइजर जुबैद अहमद उपस्थित रहे। बैठक पश्चात अधिकारियों द्वारा कोठरी नगर का भ्रमण कर सक्रीय महिलाओं में से कोठरी नगर हेतु दो महिलाओं को प्रेरक के रुप में चिन्हांकित किया जायेगा।