
सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट 8871288482
सीहोर । पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार जिले में गुमशुदा एवं अप्रहताओं की तलाश हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस सीहोर एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस ने एक 15 वर्षीय नाबालिक बालिका को हरियाणा राज्य से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 19/06/23 को नाबालिग युवती जिसकी उम्र 15 साल थी अपने घर से बिना बताए चली गई थी, उसके परिजनों की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 451/23 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा नाबालिग अपहर्ता की दस्तयाब हेतु लगातार निर्देश दिए जा रहे थे एवं ₹3000 के इनाम की उद्घोषणा की गई थी, इसी क्रम में दिनांक 18/8/23 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उक्त नाबालिग अपहर्ता हरियाणा के फरीदाबाद जिले में है जिसे आरोपी उमेश मेवाड़ा पिता श्याम सिंह मेवाडा द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाया गया है उक्त सूचना पर पुलिस थाना कोतवाली से टीम रवाना की गई थी उक्त टीम द्वारा लगातार मेहनत एवं खोजबीन कर जिला फरीदाबाद हरियाणा से नाबालिग 15 वर्षीय अपहर्ता को आरोपी उमेश मेवाड़ा पिता श्याम सिंह मेवाडा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पिपलिया मीरा के कब्जे से दस्तयाब किया गया एवं नाबालिका के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 376 भादवि 5/6 पॉक्सो एक्ट की धारा में इजाफा किया ।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका- नाबालिग अपहर्ता की दस्तयाबी में उप निरीक्षक किरण सिंह एवं आरक्षक सुरेश मालवीय, विकास शर्मा एवम प्रधान आरक्षक योगेश भावसार, आरक्षक विवेक का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।