
सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट :-: 8871288482
सीहोर, आष्टा । प्रदेश की भाजपा सरकार ने वर्षों पहले बेटियों को सशक्त बनाने के लिए जो प्रयास शुरू किए थे, उनके सुखद परिणाम आज प्रदेश में बदलते लिंगानुपात के रूप में दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने विधानसभा में जो बजट प्रस्तुत किया है, उसमें बेटियों, बहनों और समूची मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए प्रावधान हैं। बजट में युवाओं, बुजुर्गों, किसानों, विद्यार्थियों समेत हर वर्ग के लिए प्रावधान किए गए हैं और यह बजट मध्यप्रदेश को विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाने वाला, लोगों की जिंदगी बदलने के अभियान को गति देने वाला बजट है। यह बात जिला पंचायत के अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने बजट को लेकर प्रतिक्रिया में कही । प्रदेश अध्यक्ष ने सर्वसमावेशी और सर्वव्यापी बजट के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को धन्यवाद भी दिया।
मातृशक्ति को सशक्त बनाने लाडली बहना योजना लाई शिवराज सरकार
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा शुरू की लाडली लक्ष्मी योजना सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बन गई है। कभी जिन बेटियों को अभिशाप समझा जाता था, अब वो वरदान बन गई है । इस योजना के कारण मध्यप्रदेश में लिंगानुपात के आंकड़ों में सुखद बदलाव आ रहे हैं। बहनों को और सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार अब लाडली बहना योजना लेकर आई है। 5 मार्च को इस योजना की लांचिंग के साथ ही प्रदेश की करोड़ों बहनों को 1000 रुपये प्रतिमाह मिलना शुरू हो जाएंगे। इस योजना के लिए शिवराज सरकार ने 8000 करोड़ का प्रावधान किया है। सरकार ने 12 वीं की टॉपर छात्राओं के लिए ई-स्कूटी योजना शुरू करने की घोषणा की है।