जनता की सेवा हो मेरा लक्ष्य : गोपाल सिंह इंजीनियर

DG NEWS SEHORE

संवाददाता सुरेश मालवीय 8871288482

सीहोर । जिले के जिलापंचायत अध्यक्ष एवं समाजसेवी गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा जनता दरबार लगाकर एवम ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगो की समस्याओं का तत्काल करते है । निदान जनता की सेवा लक्ष्य मानकर लगातार जन हित मे कार्य करते है साथ ही जिलापंचायत अध्यक्ष बनने के पहले भी सामाजिक क्षेत्र में सबसे आगे रहे हर वर्ग के लिए हमेशा तत्पर रहते है इंजीनियर उनकी कार्य सेली की पूरे जिले में प्रशंसा की जाती है साथ ही आष्टा विधानसभा में सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में भी उभरे है जो वर्षों से आम जनों की मदद करते आ रहे है डीजी न्यूज परिवार भी आपके उज्वल भविष्य की कामना करता है आप आगे भी इसी तरह कार्य करते रहे ।

,

About सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS

View all posts by सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS →

Leave a Reply