अमलाहा पुलिस ने कॉन्बिंग ग़स्त कर 06 वारंटियों को दबोचा

DG NEWS SEHORE

अमलाहा पुलिस ने की स्थाई वारंटियों को लेकर की कार्यवाही

सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट 8871288482

01 वारंटी के थे 02 वारंट 01 वारन्टी की हो चुकी थी मृत्यु, परिजनो ने की पुष्टी
कुल 08 स्थाई वारंट तामील
गिरफ्तारसुदा वारन्टीयो को किया न्यायालय पेश

सीहोर अमलाहा । वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों पर स्थाई वारंटियों के विरुद्ध कार्यवाही करते अमलाहा पुलिस (थाना आष्टा) स्टाफ के द्वारा मुखबिर सक्रिय कर दिनांक 20.08.2023 को कम्बिंग गश्त कर 06 वारंटियों को विधिवत गिरफ़्तार किया गया 01 वारन्टी के 2 वारंट होने एव 01 वारन्टी की मृत्यु की पुष्टी परिजनो द्वारा की गई इस तरह कुल 08 स्थाई वारंट तामील कराये गये, 06 वारन्टीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सीहोर एसपी के निर्देशानुसार एएसपी एवं एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर एव थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पेन्द्र राठौर के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी अमलाहा उप निरीक्षक अविनाश भोपले के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई । अमलाहा पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित तरिके से दिनांक 20.08.2023 को रात्रि मे काम्बिंग गश्त की गई । जिसमे थाना आष्टा चौकी अमलाहा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले स्थाई वारंटी 01 लक्ष्मीनारायण वर्मा पिता चैनसिह वर्मा उम्र 50 साल निवासी ग्राम छापरी बरामद थाना आष्टा सीहोर , 02 रामराज वर्मा पिता लक्ष्मण सिह वर्मा उम्र 36 साल निवासी भाडाखेडी थाना आष्टा सीहोर 03 राजेश कीर पिता नन्नुलाल कीर उम्र 40 साल निवासी डेन्डी थाना आष्टी सीहोर, 04 रामप्रसाद पिता पन्नालाल जागडा उम्र 50 साल निवासी डेन्डी थाना आष्टा सीहोर, 05 उमेश उर्फ ओमप्रकाश वर्मा पिता हिरालाला वर्मा उम्र 30 साल निवासी गोलुखेडी थाना आष्टा सीहोर ,06 ब्रजेश कीर पिता नन्नुलाल उम्र 36 साल निवासी डेन्डी थाना आष्टा सीहोर को उनके घर दबिश दी गई जो घर पर उपस्थित मिले जिन्हे गिरफ्तार किया एव लक्ष्मण सिह वर्मा पिता खुमानसिह वर्मा उम्र 60 साल निवासी भाडाखेडी थाना आष्टा सीहोर की मृत्यु होने की पुष्टी उनके परिजन द्वारा की गई जिसका स्थाई वारन्ट एव गिरफ्तारसुदा 06 वारण्टीयो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सराहनीय योगदानः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिह राठौर , चौकी प्रभारी अमलाहा उपनिरीक्षक अविनाश भोपले , प्रधान आरक्षक 67 दयाराम मालवीय आरक्षक 213 संजय चन्द्रवशी आरक्षक 907 सचिन पटेल, महिला आरक्षक 746 आशा चौहान सैनिक 269 गजराज सैनिक 220 आनन्द मेवाडा का सराहनीय काम रहा है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

About सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS

View all posts by सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS →

Leave a Reply