
सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट 8871288482
सीहोर । पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग , के निर्देशन एवं सीएसपी निरंजन राजपूत के मार्गदर्शन में सीहोर में इंदौर नाके पर की गई चलानी कार्यवाही ।



रोड़ के दोनों तरफ जो मेकेनिक लोग ट्रक को खड़ा करके काम करते है उनके कारण एक्सीडेंट की संभावना ज्यादा होती है और एक्सीडेंट होते है जिसके रोकने के लिए जिले में लगातार ट्राफिक पुलिस द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी है यातायात प्रभारी द्वारा अनाउंसमेंट करके समझाइश पूर्व में दी गई । लेकिन फिर भी लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नही आते जिसके चलते आज जो लोग रॉड पर वाहन खड़ा करके जाम की स्थिति बनाते है उन पर कार्यवाही कर 2000 रुपये का समन शुक्ल वशूल किया गया । आये दिन हादसे होते रहते है लोगो को बाधा उत्पन्न होती है उसे रोकने के लिए ट्राफिक पुलिस हमेशा तत्पर रहती है