शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के गोदावल मेले से लौट रहे युवक को आरोपियों ने लूटा है। पुलिस ने बताया है कि धर्मेंद्र पटेल पिता सुरेंद्र पटेल निवासी खड्डा थाना ब्यौहारी गोदवल के मेले में आया था रविवार की शाम मेला करके वह अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था तभी मंटोला के पास चार बदमाशों ने उसके मोटर साइकिल के सामने आकर उसके वाहन को रोक लिया। आरोपियों ने युवक से दो हजार पांच सौ रुपए नगद एवं उसका मोबाइल लूट कर फरार हो गए। इस मामले पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।