“नवरात्रि के पावन पर्व पर (शक्ति) गरबा”

राष्ट्रीय कला मंच के तत्वाधान में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में नवरात्रि के पावन पर्व पर “शक्ति” गरबा का आयोजन हुआ, वहीं समूह नृत्य, फैंसी ड्रेस प्रतियोगितायें आयोजित की गयीं ,विश्वविद्यालय परिसर पर सम्पन्न कार्यक्रम में हजारों की संख्या में छात्राओं द्वारा गरबा नृत्य किया गया,जिसमें विश्वविद्यालय के समस्त गुरूजन, शोधार्थी, छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी होने वाले विद्यार्थीयों को पुरुष्कार वितरण किया गया, जिसमें सभी कार्यकर्ता एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक।

विद्यर्थि परिसद के कर्मठ कार्यकर्ता – जितेंद्र सिन्हा (विश्व विद्यालय सह कार्यालय प्रमुख ), सजल जैन ( अनूपपुर जिला सोसल मीडिया), बलराम बैगा , शैलेश तिवारी , अजय मोहोबिया , कपिल सिंह, रामलाल कोरी , सतेंद्र मरावी , शिवेंद्र तिवारी , नितिन मिश्रा , ऋतुराज , व विश्वविद्यालय साथी उपस्थित थे।
, ,

Leave a Reply