
बी.एल शाक्य, ब्यूरो चीफ
बैराड। जिले के बैराड़ के ग्राम बहरगमा में माता के घाट नदी में नहाते समय एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। जिसकी लाश शाम को गोताखोरों ने नदी से निकाली। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मलखान पुत्र बचनू जाटव उम्र 35 वर्ष निवासी बहरगमा बुधवार की सुबह 10 बजे घर से यह कहकर गया था कि नदी में नहाने जा रहा है, लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और वह नदी पर पहुंचे जहां वह नदी के किनारे मलखान के कपड़े, मोबाइल और चप्पल रखी हुई थी।
जिससे उन्हें शंका हुई कि मलखान नदी में डूब गया है उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस मौेके पर पहुंची जहां गोताखोरों को बुलाकर नदी में मलखान की तलाश की तो उसका शव नदी में मिल गया। जिसे पुलिस ने पीएम हाउस भिजवाया और आज सुबह पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।