ब्यूरो चीफ बी एल शाकय
शिवपुरी। अभी—अभी खबर आ रही हैं कि फिजीकल क्षेत्र में विधायक केपी सिंह की कोठी के पास स्थित पानी की टंकी से एक युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। बताया जा रहा हैं कि युवती की हालत गंभीर हैं उसे ईलाज के जिला चिकित्सालय ले जाया गया,लेकिन अस्पताल से उसकी मौत होने की खबर आ रही हैं
जानकारी के अनुसार साक्षी तिवारी उम्र 30 साल निवासी प्रियदर्शनी नगर ने आज लगभग युवती लगभग 1 घंटे पूर्व पानी के टंकी पर चढ गई। बताया जा रहा हैं कि उक्त युवती ने पानी की टंकी पर चढा देख लोगो को भीड खडी हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उसने पानी की टंकी से छंलाग लगा दी। गंभीर रूप से घायल साक्षी को अस्पताल ले जाया गया हैं,ईलाज के दौरान उसकी मौत हो बताया जा रहा हैं कि साक्षी ने ग्रहक्लेश के चलते यह कदम उठाया है।