बड़ा हादसा: 2 ट्रकों ने मिलकर ऑटो रिक्शा कुचल डाला, 6 लोगो के मरने की खबर

बी.एल शाक्य, ब्यूरो चीफ

कोलारस। अभी-अभी खबर आ रही हैं कि जिले के कोलारस विधानसभा की लुकवास चौकी के अतंर्गत आने वाले पूरनखेडी टोल के पास फोरलेन पर स्थित एक मंदिर के समीप एक सवारी आटो में दो ट्रको ने मिलकर कुचल दिया है।
इस हादसे में लगभग 6 लोगो के मारे जाने की खबर आ रही हैं।बताया जा रहा हैं कि बेकाबू ट्रक ने पीछे से आटो में टक्कर मार दी,जिससे आटो आगे जा रहे ट्रक में जा घुसा। दोनो ओर से टक्कर होने के कारण इसमें बैठी सवारियो का कुचला बन गया।
फोटो देखकर अनुमान लगाया जा रहा हैं कि आटो सवारियो से खचाखच भरा था,इस आटो में लगभग 6 लोगो के मारे जाने की खबर आ रही हैं। खबर लिखे जाने तक इस दुर्घटना मे कितने लोग मरे है और कितने घायल हुए है और क्या पहचान है अभी स्पष्ट नही हैं। इस घटना के फोटो देखकर लाशे और कचरे में कोई अंतर नजर नही आ रहा है। ं

Leave a Reply

%d bloggers like this: