
बी.एल शाक्य, ब्यूरो चीफ
शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के न्यायालय परिसर में ही एक युवक माननीय न्यायालय को ही गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। इस मामले में माननीय न्यायाधीश के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधडी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार 11 जून को आरोपी रामहेत पुत्र परशुराम बघेल निवासी वार्ड नंबर 16 लुधावनी ने माननीय सीजेएम महोदय के न्यायालय में फर्जी एवं कूट रचित ऋण पुस्तिका प्रस्तुत की थी। जिसे माननीय सीजेएम महोदय ने देखा और उस पर जमानत देने से इंकार करते हुए उक्त ऋण पुस्तिका की जांच कराने के आदेश दिए। जिस पर कोतवाली पुलिस ने उक्त दस्तावेजों की जांच की तो उसमें वह दस्ताबेज कूट रचित मिले।
जिस पर कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी रामहेत बघेल के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।