
बी.एल शाक्य, ब्यूरो चीफ
शिवपुरी। जब से नबागत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शिवपुरी जिले की कमान संभाली है तब से ही जिले में कट्टू वाहनों पर एक दम से विराम लग गया था। उसके बाद अब हालात धीरे धीरे सामान्य होने के बाद अब अधीनस्थ अमला अपने कैप्टन को गुमराह कर कट्टू वाहनों को जिले की सीमा से निकाल रहा है।
खबर आई है कि जिले में इन दिनों कट्टू बाहनों को जिले की सीमा से निकालने के एवज में एक एक अच्छी राशि यहां फिक्स कर रखी है। जिसके एवज में 4 ट्रकों को जिले की सीमा से एक निर्धारित समय रात्रि में 10 बजे के बाद निकाले जाते है। बताया जा रहा है कि ग्वालियर के कुछ गौ तस्कर इस मामले को मैनेज करते है। बताया तो यह भी गया है कि यह गाडियां गत दिवस करैरा और सुभाषपुरा थाने पर रोकी गई थी। परंतु उसके बाद उन्हें मैनेज कर छोड दिया गया था।