SignAble के किड्स speech therapist एवं sign language विशेषज्ञों ने डीसीपी हेडक्वार्टर श्री विनीत कपूर से सौजन्य भेंट की तथा संस्था व उनके कार्य व सेवाओं के सम्बंध में जानकारी देकर मूक बधिर बालक, बालिकाओं की बात पुलिस तक पहुंचाने के लिए व उनके लिये कार्य की जानकारी दी। श्री कपूर ने उन्हे आश्वासन दिया कि महिला थाना व विशेष किशोर पुलिस इकाई में पीड़ित महिलाओं व बच्चे जो मूक बधिर है। उनकी बात समझने के लिये उनकी मदद व सेवाओं का उपयोग लिया जायेगा।
