SignAble के विशेषज्ञों ने मूक बधिर बालक, बालिकाओ की मदद हेतु लिया संकल्प

SignAble के किड्स speech therapist एवं sign language विशेषज्ञों ने डीसीपी हेडक्वार्टर श्री विनीत कपूर से सौजन्य भेंट की तथा संस्था व उनके कार्य व सेवाओं के सम्बंध में जानकारी देकर मूक बधिर बालक, बालिकाओं की बात पुलिस तक पहुंचाने के लिए व उनके लिये कार्य की जानकारी दी। श्री कपूर ने उन्हे आश्वासन दिया कि महिला थाना व विशेष किशोर पुलिस इकाई में पीड़ित महिलाओं व बच्चे जो मूक बधिर है। उनकी बात समझने के लिये उनकी मदद व सेवाओं का उपयोग लिया जायेगा।

,

Leave a Reply