
खराब पेपर से बनाई सिगरेट, बताए इसे पीने से होने वाले नुकसानबैतूल| निजी स्कूल के तेरह बच्चों की टीम ने धूम्रपान मुक्ति के लिए एक प्रोजेक्ट बनाया है। इस प्रोजेक्ट के जरिए…
बैतूल| निजी स्कूल के तेरह बच्चों की टीम ने धूम्रपान मुक्ति के लिए एक प्रोजेक्ट बनाया है। इस प्रोजेक्ट के जरिए छात्र-छात्राअाें ने लाेगाें काे सिगरेट नहीं पीने का संदेश दिया। बच्चों ने खराब पेपर काे राेल व पेंट कर सिगरेट की आकृति दी। आरडी पब्लिक स्कूल में पेंटिंग के माध्यम से सिगरेट पीने वाला व्यक्ति किस तरह कंकाल बन जाता है, इसकी परिकल्पना की। इस प्रोजेक्ट को युवा चित्रकार व कला शिक्षक श्रेणिक जैन के मार्गदर्शन में महिमा खवसे, पलक पंवार, अदिति राठौर, भव्या रघुवंशी, स्नेहा पंवार, अक्षरा इन्हें, चेताली अंबुलकर, कृतिका पंवार, वैष्णवी पंवार, राजश्री हुद्दार, सौम्या गावंडे, अवनी शुक्ला, आद्या तोमर ने मिलकर बनाया है।