भाजपा प्रत्याशी ने सड़क पर दिखाई सियासी ताकत

भाजपा प्रत्याशी ने सड़क पर दिखाई सियासी ताकत

सुमन भार्गव के रोड शो में उमड़ा भारी जन सैलाब

चुुनाव जीतने के बाद मिश्रित नैमिषारण्य को चमकाने का किया वादा ।
लोकतंत्र की रक्षा के लिए भाजपा के पक्ष में करें मतदान विधायक रामकृष्ण भार्गव ।

सीतापुर / नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य से अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार सुमन भार्गव के समर्थन में आज मिश्रित नैमिष की सड़को पर भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा । भाजपा प्रत्याशी ने रोड शो के बहाने सियासी ताकत भी दिखाई है । इस रोड शो में शामिल लोगों ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान करने का संकल्प भी लिया । यह रोड शो भाजपा प्रत्याशी के जनसम्पर्क कार्यालय से शुरू हुआ । जिसमें हजारों की तादात में समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मिश्रित के तहसील चौराहा , सीताकुंड तीर्थ , मछरेहटा रोड , धर्मशाला चौराहा , परसौली चौराहा , नहर चौराहा , होते हुए जनसम्पर्क कार्यालय पर समाप्त किया । इस रोड शो का नेतृत्व भाजपा प्रत्याशी सुमन भार्गव , विधायक रामकृष्ण भार्गव , अजय भार्गव, विजय भार्गव , भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीष शास्त्री भाजपा मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्र कर रहे थे। रास्तें जगह-जगह व्यापारियों, दुकानदारों व आम नागरिकों ने भाजपा प्रत्यासी को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया । और उन्हें चुनाव में जीत का आशीर्वाद प्रदान किया । रोड शो समाप्त होने के बाद जन सम्पर्क कार्यालय पर विधायक राम कृष्ण भार्गव के नेत्रत्व में एक जन सभा का आयोजन किया गया । इस जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक रामकृष्ण भार्गव ने केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए भाजपा प्रत्यासी सुमन भार्गव को भारी मतों से जिताकर नगर पालिका मिश्रित नैमिषारण्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की । आयोजित जन सभा में नगर निकाय संयोजक अंकित शुक्ला ने मंच का संचालन किया सभी से भाजपा प्रत्यासी को भारी मतों से जिताने की अपील की । इस जन सभा में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों ने सभी समर्थनकों को भाजपा प्रत्यासी को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प दिलाया ।

अट्ठासी हजार ऋषि मुनियों की पावन तपो भूमि पर स्थित गायत्री पीठ पंंचमुखी हनुमत धाम धर्मशाला में भाजपा प्रत्यासी सुमन भार्गव के समर्थन में भव्य सदस्यता ग्रहण समांरोह का आयोजन किया गया । जिसमें आशीष कुमार गुप्ता को विधायक रामकृष्ण भार्गव ने भाजपा की सदस्यता दिलाई । साथ ही उनके साथ पधारे कई समर्थकों को भी विधायक रामकृष्ण भार्गव को भाजपा की सदस्यता दिलाई । इस मौके पर ब्लाक प्रमुख मिश्रित रामकिंकर ने सभी आगंतुकों को पटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया । इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव , विजय भार्गव , नगर निकाय प्रभारी राजीव रंजन मिश्र , मंडल अध्यक्ष सतीष शास्त्री , विधायक प्रतिनिधि राम गोपाल अवस्थी के साथ ही सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

  • यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।

Leave a Reply