तबाह हुई सोयाबीन की फसल की बीमा राशि एवं राहत राशि के लिए बरसे पानी में हजारों किसान दिनेश जैन बोस के नेतृत्व में एकजुट हुए, प्रशासन को 2 दिन में सर्वे करवाए जाने कि दी चेतावनी।

महिदपुर। पानी की खेच से बर्बाद हुई सोयाबीन की फसल लेकर हजारों कि संख्या में किसान प्रशासन को राहत राशि तुरंत दिए जाने एवं बीमा राशि के लिए 2 दिवस में सर्व गांव गांव से करवाकर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजने की चेतावनी देते हुए पुराना बस स्टैंड पर दिनेश जैन बोस के नेतृत्व में पहुंचे। तबाही हुई फसल की बीमा राशि एवं राहत राशि के लिए बरसते पानी में दिनेश जैन बोस के नेतृत्व में हजारों किसान इकट्ठा दो दिनों में सर्व करवानी की दी चेतावनी वरना जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध किया जाएगा। गांव गांव से सैकड़ो कि संख्या में अलग-अलग जत्थे के रूप में पुराना बस स्टैंड सभा स्थल पर किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता अलग- अलग दोपहर 1:00 बजे तक पुराना बस स्टैंड पर बरसते पानी में भी हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा हुए पुराना बस स्टैंड परिसर 7000 से 8000 से अधिक जनता अपनी बर्बाद हुई फसल जो पानी कि 43 दिन कि खेच के कारण पूर्ण रूप से बर्बाद हो गई कि राहत राशि एव भीमा राशि दिए जाने को लेकर बरसते पानी में पहुंचे थे जहा किसानों को संबोधित करते हुए दिनेश जैन बोस ने कहा कि आपकी 43 दिन के पानी कि खेच के कारण हजारों बीघा जमीन कि सोयाबीन कि फसल महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में बर्बाद हो गई का सर्वे दो दिनों में प्रशासन द्वारा करवाया जाए नहीं तो क्षेत्र में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा जो दिनांक 10 तारीख को निकल रही है का पुरजोर विरोध किया जाएगा। साथ ही दिनेश जैन ने कहा कि पिछले तैयारी दिन से पानी नहीं गिरा और दो दिन से लगातार पानी बरस रहा हैजबकि जरूरत के समय जब प्यास लगी थी तब पानी नहीं मिला यह तो इस तरह हुआ कि जरूरत पर पानी नही मिला बाद में अमृत पिलाने के जैसा स्थिति किसानो की हो गई है। इसके साथ ही दिनेश बोस ने यह भी कहा कि महिदपुर विधानसभा में क्षेत्रीय विधायक के भय एवं आतंक से जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओ के ऊपर सैकड़ो की संख्या में फर्जी एफआईआर दर्ज की गई हैं इसी तारतम्य में एड. नागूलाल मालवीय सरपंच प्रतिनिधि झारड़ा पर भी एफआईआर करवा कर उनको जिला बदर की कार्रवाई करवा दी गई जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड पर हुई सभा ने क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है क्योंकि दिनेश बोस के आह्वान पर हजारों की संख्या में बरसते पानी में भी ऐतिहासिक रूप से किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट हुए। सभा को पूर्व मंडी डायरेक्टर बाबूलाल माथावलिया ईश्वर आंजना झाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह कचरिया जनपद उपाध्यक्ष देवीलाल चंद्रवंशी पार्षद कैलाश बगाना एजाज कुरैशी कामगार जिला अध्यक्ष जिला प्रवक्ता अरुण शहर कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सगीर बेग युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कालुसिंह जिला पंचायत प्रतिनिधि जितेंद्र मंडोर मुमताज भाई कुरेशी बाबूलाल बोल पंच झारड़ा शिवनारायण शर्मा पुजारी संघ प्रदेश अध्यक्ष आदि ने भी संबोधित किया। सभा समाप्ति के पश्चात उपस्थित हजारों किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से होकर झमाझम बरसते पानी में तहसील प्रांगण पहुंचकर एसडीएम बृजेश सक्सेना को राज्यपाल महोदय के नाम शीघ्र फसल नुकसानी की राहत राशि जारी करने एवं बीमा राशि के लिए सर्वे करवा कर मुआवजा दिए जाने का ज्ञापन सोपा गया जिसका वाचन अरुण बुरड़ ने किया तथा हजारों किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार स्वयं दिनेश जैन बॉस ने व्यक्त किया।

Leave a Reply