बच्चों को लग सकती है । नसे की लत ।
सीतापुर / क्या कहीं आपके बच्चे स्टिंग एनर्जी ड्रिंक तो नही पी रहें हैं । आपके बच्चों को नशे की लत लग सकती है । स्टिंग एनर्जी बोतल के ऊपर साफ लिखा हुआ है । कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सेंसटिव लोगों इसका निषेध करे । जब कि गांव , गली मोहल्लों में किराने आदि की दुकानों और डेरियो पर यह ठंडा पेय खुले आम बिक रहा है । जब कि इस बोतल पर कैफीन नामक नसे का नाम साफ लिखा हुआ है । आज कल अधिकतर बच्चे दुकान पर जाते ही स्टिंग एनर्जी ड्रिंक मांगते हैं। यह मात्र 20 रूपये मे मिलने वाली इस ड्रिंक है । जिसमें कैफीन नाम का नशा मिला हुआ है । कम्पनी ने बोतल के ऊपर लिख कर चेतावनी भी दी है । इसके बावजूद भी बच्चे अनजाने मे इस ड्रिंक का सेवन कर रहें है । जो नसे की तरफ खिंचते जा रहे है । उनके स्वस्थ्य पर भी काफी असर पड़ रहा है । कैफीन ऐसा नशा है । जिसे छोड़ना बहुत कठिन हो जाता है । जब बच्चों को इसकी लत लग जाती है । तो उनको बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । यह नशा घर परिवार बर्बाद करने साथ ही अपराध की ओर ले जाने का एक बड़ा कारण है । इस लिए प्रदेश शासन को ऐसी कम्पनियों पर रेंक लगाने की आवस्यक्ता है ।
यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।