
सुसनेर। गत दिनों तहसील रोड़ न्यायालय परिसर के सामने स्थित अम्बेडकर पार्क ने नगर परिषद सुसनेर द्वारा स्थापित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ किसी असामाजिक तत्व के द्वारा रात्रि में छेड़छाड़ कर चश्मा गायब कर दिया था जिस पर अम्बेडकर अनुनायियो ने आक्रोशित होकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर काला कपड़ा बांधकर अपना रोष जाहिर कर रास्ते मे बीच मार्ग में बैठकर नारेबाजी कर हंगामा किया था जिस पर एसडीएम सोहन कनाश ने तत्काल मौके पर पहुँचकर नगर परिषद से अम्बेडकर अनुनायियो की मांग पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की व्यवस्था कर मामला शांत करवाया था।



परंतु शुक्रवार को विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष लुकमानमोहम्मद कुरेशी के नेतृत्व में में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर एसडीएम सोहन कनाश को उक्त घटना के विरोध में रोष जताकर ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की साथ ही अंबेडकर पार्क में बाउंड्री वाल का निर्माण कर एक चौकीदार की व्यवस्था रात्रि में करने की मांग भी की ताकि भविष्य में कोई भी असामाजिक तत्व उक्त घटना की पुनरावृत्ति ना कर सके। ज्ञापन में बताया गया कि उक्त घटना से क्षेत्र काफी रोष व्याप्त है और अगर तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नही की जाती है तो युवक कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष लुकमान क़ुरैशी, युवक कांग्रेस जिला महासचिव सीमा मालवीय, निहार खान ब्लॉक अध्यक्ष बालू सिंह, कपिल सिंघई, ईशु कटारा सईद खान, अभिनंदन जैन, रितिक कलोसिया सहित बड़ी संख्या युवक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।