
सुसनेर। ग्राम शिल्पी प्रकोष्ठ की महिलाओं द्वारा महिला इकाई सचिव श्री मती सायली देशमुख के मार्गदर्शन में ग्राम शिल्पी प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक राजेश देशमुख जागीरदार साहब के सानिध्य में विगत 15 दिनों से राखी निर्माण किया जा रहा है जिसमे लगभग 3000 रखियो का निर्माण ग्राम शिल्पी प्रकोष्ठ के अंतर्गत किया गया है ।
आज लघु उद्योग भारती महिला इकाई की मासिक बैठक सम्पन हुई जिसमें ग्राम शिल्पी प्रकोष्ठ सुसनेर इकाई संयोजक संतोष शर्मा , इकाई अध्यक्ष जयश्री सिंघई इकाई सचिव सायली देशमुख,उपाध्यक्ष दिव्या राणा, कल्पना साँवला, आदि की उपस्थिति रही ।।
बेठक में हस्त निर्मित राखियों की बिक्री के लिए दो से तीन जगह पर कल से बिक्री केंद्र(स्टॉल) ग्राम शिल्पी प्रकोष्ठ की बहनों द्वारा लगाया जाएगा।