*गांव कुचडोद में सर्व पितृ मोक्ष हेतु श्रीमद्भागवत कथा आज से प्रारम्भ हुई* *दैनिक दिव्य गौरव के लिए जिला ब्यूरो पृथ्वीराज भदानिया की ब्यूरो रिपोर्ट* गाँव मे सर्व पित्र मोक्ष हेतु आयोजित भागवत कथा हेतु पूरे गाँव को कच्चे सूत से बांध कर सभी पित्रो को भागवत श्रवण करने हेतु आमंत्रित किया प्रथम दिवस के दिन पूरे गांव में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत महारानी का नगर भ्रमण हुआ जिसमे ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिसमें समस्त माताएं बहनो ने सर पर कलश धारण किया सेकड़ो नगर वासियों ने प्रथम दिवस की कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य किया कथा का वाचन पंडित ललित जी राजपुरोहित द्वारा किया जा रहा है कथा में पूज्य गगुरुदेव द्वारा 33 कोटि देवी देवताओं के विषय मे बताया जीवन में गुरु के महत्व को समझाया एवं भागवत ज्ञान गंगा का महत्व भक्तो को बतलाया

%d bloggers like this: