तहसील मुख्यालय परसवाड़ा निवासी मनीष कुमार लाजेवार को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया है

परसवाड़ा- तहसील मुख्यालय परसवाड़ा निवासी मनीष कुमार लाजेवार को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया है। परसवाङा निवासी पिता स्वर्गीय सुरेश लांजेवार एवं माता श्रीमती मीरा लांजेवार के जेष्ठ सुपुत्र मनीष लांजेवार को स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर द्वारा 2023 में पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया है, मनीष लांजेवार को पुस्कालय विज्ञान मे समाचार पत्रो मे प्रकाशित समाचारो का अन्तर्वस्तु विश्लेषण : मध्यप्रदेश के विशेष संदर्भ मे विषय पर शोध ग्रंथ लिखने पर यह उपाधि प्रदान की गई है प्रोफेसर डाॅ सुनिता जैन , पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, सागर के कुशल निर्देशन में यह सफलता प्राप्त हुई है ! मनीष लांजेवार की इस उपलब्धि का माता और गुरुजनों आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने हर्ष व्यक्त करते हुते उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । उनकी इस सफलता पर पूरे ग्राम परसवाड़ा में खुशी की लहर है इस प्रतिभा पूर्ण सफलता के लिए माता, परिवार, गुरुजन एवं स्नेहीजनों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है !

Leave a Reply