संवाददाता :- कृष्ण भान यादव
आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में तालाब में नहाने गई महिला सहित तीन बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार आरोन थाना अंतर्गत ग्राम खेरखेड़ी में 3 बच्चों और एक महिला की पानी मे डूबने से मौत हो गई।
थाना प्रभारी आरोन प्रवीण जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम खेरखेड़ी में एक तालाब बना हुआ है। और इस तालाब के पास प्रजापति समाज के लोग रहते हैं। आज प्रजापति समाज के कुछ लोग तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे। जिसमें महिला और बच्चे शामिल थे। जब 3 बच्चे पानी में डूबने लगे तो उनको बचाने के लिए उनके समीप में रहने वाली महिला ने बचाने का प्रयास किया जिससे उसकी भी डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में श्रीमती सीमा पत्नी मिथुन प्रजापति उम्र 20 साल, अनिकेत पुत्र मनोज प्रजापति उम्र 10 साल, मोटू पुत्री रामचरण प्रजापति उम्र 8 साल, करण उर्फ छोटू प्रजापति उम्र 6 साल शामिल है। पुलिस ने चारों के शवों को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए आरोन भिजवाया है। इस घटना से खेरखेड़ी गांव सहित
के गांव में शोक की लहर छा गई।