तथागत महाविहार में आए विदेशी डेलीगेट्स द्वारा एक दिवसीय मेडिटेशन कार्यक्रम हुआ संपन्न

भोपाल – दिनांक 26 फरवरी 2023 दिन रविवार को तथागत महाविहार (त्रिरत्न संघ ) गेहूंखेड़ा कोलार रोड भोपाल पर आयोजित एक दिवसीय धम्म शिविर मैं ध्यान साधना पर धम्मचारी आंचल (न्यूजीलैंड )संघमुनि ( ऑस्ट्रेलिया) सुपध( वर्धा )मित्रोंधन( दिल्ली) द्वारा ध्यान साधना पर विस्तार से प्रबोधन किया गया एवं साधकों द्वारा धम्म संबंधी पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया गया!

https://youtu.be/-r5iuvwq8yc

इस अवसर पर भोपाल से धम्म पथ यात्रा में गए हुए सहायक एवं मित्रों का भी स्वागत सत्कार किया गया! इस अवसर पर भोपाल में पहली बार आए धम्मचारी किए गए कार्यक्रम एवं स्वागत सत्कार से विदेशी डेलीगेट्स काफी उत्साहित दिखे ! महाविहार द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयु लेखपांडे एवं आयुष्मति विजयता बोरकर ने उपस्थित हुए सभी उपासक उपासिका का आभार पुण्यनोमोदन प्रकट किया !

रिपोर्ट महेन्द्र गजभिए भोपाल

mahendra gajbhiye

Freelance reporter and founder of trisharan news

Leave a Reply

%d bloggers like this: