त्यौंथर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं सपा के प्रदेश सचिव श्री त्रिनेत्र शुक्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र में भ्रमण कर दुर्गा पंडालों में जा कर कन्या पूजन एवम हवन किया तथा क्षेत्र के बुजुर्गो सहित इष्ट मित्रों से मिलकर त्यौंथर के विकास के लिए चर्चाएं की एवम लोगो तक चुनाव जीतने के बाद अपनी घोषणाओं पर विस्तृत चर्चा की जिसमे त्यौंथर विधानसभा सभा के युवा,मजदूर,किसान,दलितों तथा पिछड़ों के विकास एवं क्षेत्र में हो रही बिजली,पानी इत्यादि कई तरह की समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया तथा लोगो को विजया दशमी की शुभकामनाएं देते हुए भाजपा एवम कांग्रेस के द्वारा कई वर्षों से तराई क्षेत्र की जनता पर हो रहे अन्याय वा अत्याचार पर विजय प्राप्त करने के लिए लोगो से आशीर्वाद वा सहयोग की अपील किए लोगो ने भी उनका साथ बेहत उत्साह के साथ देने का वादा किया माता रानी के जयकारे के साथ त्रिनेत्र शुक्ला जिंदाबाद के नारे लगाए गए उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता एवम समाजसेवी प्रयाग नारायण तिवारी सहित रामजियावान यादव सुभाष यादव,अमरबहादुर यादव, प्रशांत कोल,पुनीत आदिवासी आदि लोग मौजूद रहे।
