थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा पाँच दर्जन सीसीटीव्ही कैमरो की मदद से 16 घंटे की लगातार सर्चिंग कर 05 वर्षीय अपहृत बालक को ढूंढ कर किया माँ के सुपुर्द

थाना जहांगीराबाद🚔
फरियादिया जरीना बानो, मूल निवासी झांसी उ0प्र0 द्वारा थाना में दोपहर 12.00 बजे दी सूचना*

*फरियादिया ने घर के पास ही ईद त्यौहार के कारण भेजा था रोजमर्रा का सामान लेने।*

*फरियादिया ने सुबह 09.00 बजे भेजा था सामान लेने।*

*फरियादिया द्वारा एक घंटे इंतजार के बाद शुरू की बेटे अयान की तलाश।*

*फरियादिया द्वारा अयान के ना मिलने पर की उसके पिता को खबर।*

*फरियादिया एवं आस पडोसियों द्वारा की सरगर्मी से तलाश।*

*लगभग 03 घंटे के प्रयास के बाद जताई शंका एवं दर्ज कराई एफआईआर।*

*जहांगीराबाद पुलिस द्वारा घटना स्थल से तैयार किया रूट मेप।* 

*पुलिस द्वारा लगभग 05 दर्जन से अधिक कैमरो को खंगाला।*

*संचार माध्यम (मोबाइल/सोशल मीडिया) का किया भरपूर उपयोग।*

*सर्चिंग के आधार पर बालक को किया पिपलानी क्षेत्र से दस्तयाब।* 

*अपहृत बालक अयान के माता-पिता द्वारा की गई पुलिस कार्यवाही की सराहना ।*

*मां जरीनो बानो, लगातार 16 घंटे के बाद बेटे से करीबन 10 मिनट तक लिपटी रही और बच्चे को चूमती रही, थाने पर दृश्य रहा मार्मिक, माँ बोली मुझे पुलिस पर था पूरा भरोसा।*

*माँ-बेटे का मिलन देख कर पुलिस स्टाफ भी हुआ भावुक।*  

भोपाल: दिनांक :- 23.04.2023- भोपाल शहर में शरीर संबंधी अपराधों में गुंडे बदमाशों की धरपकड एवं बालक/बालिकाओं के अपहरण संबंधी घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु धरपकड कार्यवाही के संबंध में पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिशा निर्देश दिये गये है ।

उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुत कीर्ति सोमवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शशांक के मार्गदर्शन मे तथा सहायक पुलिस आयुक्त श्री अजय मिश्रा के नेतृत्व में थाना जहांगीराबाद भोपाल की टीम – थाना प्रभारी श्री शहवाज खान,  उनि दिनेश रघुवंशी, लक्ष्मण राई, सउनि अजय दुबे, सउनि अजय बाजपेयी, प्रआर शिवनाथ, प्रआर सादिक खान, प्रआर एहशान खान, प्रआर संतोष यादव, आरक्षक नीरज कुमार, आरक्षक नसीमखान आरक्षक सुमित यादव, आरक्षक प्रेमशंकर चौरे एवं आरक्षक अजय वैद्य, महिला आरक्षक रितु शर्मा, अभिलाषा थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में सीसीटीव्ही कैमरो की सर्चिंग उपरांत अपहृत बालक अयान को ढूंढने में सफलता अर्जित की है ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण :-* 
दिनांक 22.04.2023 को सूचक/फरियादिया बानो पति अजीम खान उम्र- 30 साल निवासी गोंदेवाली गली चक्की के पास जहागीराबाद भोपाल ने बताया कि मेरे दो लडके है बडा लडका अनस खान 12 साल व छोटा लडका अयान खान 05 साल का है । ईद के त्यौहार के लिए छोटा मोटा सामान लाना होता है । इसलिए सुबह 10/30 बजे मेरा छोटा बेटा अयान खान किराने की दुकान पर सामान लेने गया था जो सामान लेकर घर नही आया तो मैने दुकान पर जाकर दुकानदार से अपने बेटे अयान के बारे मे पूछा तो उसने बताया कि कुछ देर पहले ही वह दुकान से सामान लेकर एक छोटे बच्चे के साथ गया है, कहा गया मालूम नही फिर  मैने  घर पर आकर अपने पति को बताया की बेटा अयान अभी तक घर नही आया फिर हम दोनो अपने बेटे को आसपास सभी जगह तलाश किया लेकिन कोई पता नही चला तब अज्ञात व्यक्ति व्दारा बेटे अयान खान को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शंका जाहिर करने पर थाना जहांगीराबाद भोपाल में अ0क्र0 161/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । 

*पुलिस कार्यवाही :-*

वरिष्ठ अधिकारीगणों के निर्देशानुसार ईद उल फितर का त्यौहार में व्यवस्था के साथ-साथ थाना प्रभारी शहवाज खान द्वारा झदा क्षेत्र की घटना को दृष्टिगत रखते हुए घटना की गंभीर मानकर सर्चिंग के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई । टीम द्वारा अलग-अलग एंगल पर बालक की तलाश प्रारंभ की गई । गठित टीमों द्वारा लगातार – चौराहो पर लगाये गये शासकीय कैमरे, तथा रहवासियों द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाये गये घरो में कैमरो को देखा गया जिसके आधार पर रूट मेप तैयार किया । बालक सीसीटीव्ही कैमरों में कुर-कुरे खाता हुआ दिखाई पढ रहा था लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही थी कि किस तरफ गया है । एक सीसीटीव्ही कैमरे में बोगदा पुल की ओर जाता दिखाई दिया जिसमें अंत में रात्रि लगभग 01.30 बजे पिपलानी क्षेत्र से सूचना मिलने पर पुलिस को सफलता मिली और बालक को दस्तयाब कर प्रकरण में दस्तयाबी/सुपुर्दगी की कार्यवाही की गई ।

बालक को ढूंढने का आधार केवल फोटो एवं उसके कपडे ही थे, किंतु पुलिस स्टाफ एवं गठित टीम को रहवासियों द्वारा चौराहे पर लगाये गये कैमरे अपने आम नागरिकों द्वारा घरो में प्रतिस्थापित कैमरे/सोशल मीडिया/मीडिया बंधुओं की सतर्कता, मेहनत के आधार पर प्रकरण के निराकरण में सफलता मिली है । बालक वर्तमान में अपनी माँ जरीना बानो के पास है ।

*सराहनीय कार्यवाही:-* अपहृत बालक की दस्तयाबी कार्यवाही में एवं सूचना संकलन में थाना प्रभारी श्री शहवाज खान,  उनि दिनेश रघुवंशी, लक्ष्मण राई, सउनि अजय दुबे, सउनि अजय बाजपेयी, प्रआर शिवनाथ, प्रआर सादिक खान, प्रआर एहशान खान, प्रआर संतोष यादव, लोकेश यादव, आरक्षक नीरज कुमार, आरक्षक नसीमखान आरक्षक सुमित यादव, आरक्षक प्रेमशंकर चौरे एवं आरक्षक अजय वैद्य, महिला आरक्षक रितु शर्मा, अभिलाषा की सराहनीय भूमिका रही है ।

,

Leave a Reply