थाना कल्याणपुरा व चौकी अंतरवेलिया को महत्वपुर्ण सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार कर भेजा जैल ।

पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन साहब, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन, मे अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्ग दर्शन मे आचार संहिता के दौरान आरोपीयो कि गिरफ्तार हेतु निर्देश दिये गये थे । जिसे दबिश देकर गिरफ्तार कर जैल भेजा गया ।
इसी अनुक्रम मे दिनांक 17.10.2023 को ग्राम खाखर खेडी से पिडिता व्दारा दुष्कर्म कि रिपोर्ट कराई गआ थी जिस पर थाना कल्याणपुरा अपराध क्र. 509/2023 धारा 376, 366 भादवि का अपराध आरोपी लक्ष्मण पिता हुरसिह परमार निवासी खाखर खेडी के पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था । जिसे थाना प्रभारी निरी. निर्भयसिह भूरिया व चौकी प्रभारी सउनि. मुकेश वर्मा व्दारा टीम बना कर दबिश देकर आरोपी लक्ष्मण पिता हुरसिह परमार निवासी खाखर खेडी को आज गिरफ्तार कर जैल भेजा गया ।
सराहनीय योगदानः- निरी. निर्भयसिह भूरिया , सउनि. मुकेश वर्मा, आऱ. नारायण, आर. राहुल, आर. रविदन्द्र सराहनीय योगदान रहा है।

उक्त सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारीयो को श्रीमान पुलिस अधीश्रक महोदय व्दारा नगद ईनाम देने कि घोषणा कि गई है ।

झाबुआ से ब्यूरो चीफ रणवीर सिंह सिसोदिया

Leave a Reply