
थाना परवलिया
घटना का विवरण:- दिनॉक 02/07/19 की रात्रि मे अज्ञात तीन-चार बदमाशो द्धारा ग्राम परवलिया सडक स्थित एसबीआई एटीएम मशीन को काटने का प्रयास किया गया जिस पर से थाना परवलिया सडक मे अप.क. 232/19 धारा 379,511,336, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल झोन श्री आदर्श कटियार एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली ने निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक (उत्तर) श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के, अति0पुलिस अधीक्षक जोन-04 श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बैरागढ श्री दीपक नायक के नेतृत्व मे कल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपीगण:- (1) मो. शाकिब पिता नसरूददीन उम्र 20 साल निवासी मानक मोहल्ला थाना बहिन जिला पलवल हरियाणा।
(2) वसीम पिता मूसा खान उम्र 20 साल निवासी ओथा थाना पिन्हुआ जिला नूह हरियाणा।
(3) ताहिर पिता जैकम उम्र 24 साल निवासी गुलपाडा थाना सिकरी जिला भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। उक्त सराहनीय कार्य मे एसएचओ सुश्री अनिता प्रभा शर्मा,उनि आर.के.मिश्रा.सउनि हेमन्त सिह,प्र.आर 2159 विनय दॉगी, आर 2732 डालचंद सराठे ,आर 2663 बलराम मीना,आर 3167 रंजीत भनेरिया,आर 2668 राहुल गुर्जर,आर 2381 विनेश वर्मा का योगदान सराहनीय रहा।