ष्बच्चों की सुरक्षा हेतु नगर निगम हर संभव प्रयास करेगा- महापौर श्रीमती राय यूनिसेफ द्वारा संचालित ‘‘सुरक्षित शहर पहल’’ के संबंध में बैठक संपन्न अध्यक्ष श्री सूर्यवंशी, निगम आयुक्त श्री चैधरी, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शबिस्ता ज़की व अन्य पार्षदगण की उपस्थिति में हुई बैठक यूनीसेफ के पदाधिकारियों ने की नगर निगम भोपाल द्वारा बाल एवं महिला संरक्षण हेतु किये जा रहे नवाचारों की सराहना

भोपाल,
महापौर श्रीमती मालती राय ने कहा है कि नगर निगम भोपाल शहर में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने के साथ ही बच्चों की सुरक्षा एवं उनके बेहतर भविष्य हेतु हर संभव प्रयास करेगा। यह विचार महापौर श्रीमती मालती राय ने यूनिसेफ द्वारा बच्चों की सुरक्षा हेतु संचालित ‘‘सुरक्षित शहर पहल’’ के संबंध में आहूत बैठक में व्यक्त किये। बैठक में अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शबिस्ता ज़की के अलावा महापौर परिषद के सदस्यगण, पार्षदगण एवं यूनीसेफ व नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।
आईएसबीटी स्थित निगम कार्यालय में बुधवार को आयोजित बैठक में नगर निगम द्वारा शहर के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही विभिन्न सामाजिक उत्थान व जनकल्याणकारी कार्यों विशेषकर सुविधाओं से वंचित बच्चों के सुरक्षित एवं उज्जवल भविष्य के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में महापौर श्रीमती मालती राय ने कहा कि शहर में साफ-सफाई, पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को व्यापक स्तर पर नागरिकों को उपलब्ध करा रहा है साथ ही सामाजिक उत्थान व जनकल्याणकारी कार्यों के संबंध में भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। महापौर श्रीमती राय ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा हेतु यूनिसेफ के सहयोग से जो कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं वे सराहनीय हैं। श्रीमती राय ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए निगम द्वारा हर संभव प्रयास किये जायेंगे और निगम स्तर पर जो भी कार्यवाही आवश्यक होगी उसे सुनिश्चित किया जायेगा।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने अनाश्रित बच्चों की शिक्षा, विकास एवं भविष्य के संबंध में सार्थक कदम उठाने एवं इस हेतु योजना तैयार कर उस पार कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि ऐसे बच्चे जिन्हें असामाजिक तत्वों द्वारा भिक्षावृत्ति आदि के कार्यों में जबरन संलिप्त किया जाता है उनके पुनर्वास तथा जिन बच्चों की किसी भी कारण से शिक्षा जारी नहीं रह सकी है उन्हें पुनः स्कूल में भेजने की भी योजना तैयार की जाना चाहिए। निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी ने कहा कि नगर निगम का अमला शहर को साफ-स्वच्छ, सुरक्षित और सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हम निरंतर कार्य कर रहे हैं।
नगर निगम भोपाल द्वारा किये जा रहे नवाचारों से प्रभावित होकर यूनिसेफ का राष्ट्रीय स्तर दल तीन दिवसीय भ्रमण पर राजधानी भोपाल में है और इसी दल के साथ भोपाल पधारी यूनिसेफ के बाल संरक्षण कंट्री हेड सुश्री सोलेडेड ने कहा कि उन्हें इस बात का हर्ष है कि भोपाल में नगर सरकार के तहत काफी सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं और इस माॅडल को भारत के सभी प्रदेशों/शहर को अपनाना चाहिए। सुश्री सोलेडेड ने कहा कि यूनीसेफ की टीमें समय-समय पर भोपाल में लर्निंग विजिट करेंगी। बैठक में यूनिसेफ दिल्ली की बाल संरक्षण विशेषज्ञ सुश्री तनिष्का मध्य प्रदेष से बाल संरक्षण विषेषज्ञ श्री लोलिचेन पी. जे. एवम यूनिसेफ के अन्य अधिकारियों सहित सुरक्षित शहर पहल परियोजना से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply