सावन का महिना पवन करे सोर मनमोहन सावन की हरियाली वर्षा मे मन मोह रही

सावन का महिना पवन करे सोर मनमोहन सावन की हरियाली वर्षा मे मन मोह रही।ऐसी अदाओ की सायो मे जयबाला निगम ने पूर्व पार्षद श्री तेज कुमार गौर,पार्षद श्रीमती शिल्पा गौर के मार्गदर्शन मे शास्त्री वार्ड मे एक शाम चाय के नाम आयोजित की।जयबाला निगम ने बतलाया सबसे पहिले श्री एवँ श्रीमती एकनाथ हर्ण ने गैस की सबसिडी छोडी,इस मजब बुनियाद पर केन्द्रीय सरकर ने पेट्रोलियम विभाग ने मोदी उज्जवला गैस योजना लागू की।इनके लाभार्थियों के घर पहुँचकर जयबाला निगम ने गरीबो की चाय का आनन्द लिया।बधाइयां ,शुभकामनाएँ दी।बहिनो के साथ सावन के हरे भरे मौसम मे शैल्फी भी ली।अविरत हर्णे गैस एजेन्सी के श्री एक नाथ हर्णे एवँ स्टाफ का सहयोग लिया गया।उज्वला गेस योजना का लाभ लेने वाली बहिने खुश है,उन्हें धुएँ से राहत मिली, बर्तन माँजते समय हाथ काले नहीं हो,बर्तन काले धही होते,समय की बचत होतीं।म.प्र.की यशस्वी अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया भोपाल ,उर्जावान जिला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पुरोहित नर्मदापुरम,पार्षद श्रीमति शिल्पा गौर,पूर्व पार्षद श्री तेज गौर के मार्गदर्शन मे कोषाध्यक्ष कु.जयबाला निगम महिला मोर्चा नर्मदापुरम, वैलिनँटियर जन अभियान परिषद, आजीवन सदस्य भारतीय रैडक्रास सोसायटी शास.जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम के द्वारा सैल्फी विथ लाभार्थी के तहत किया जा रहा है,मोदीजी एप,सरल एप पर डाला जा रहा है।

जय हिन्द,जम जय भाजपा, जय भारत माता की,जय म.प्र.।

Leave a Reply