गुना जिले के रुठियाई के पास अर्ध रात्रि में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा जिसमें दयोदय एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसमें कुछ लोगों को चोट आई है। और रेलवे की लाइन 4 घंटे तक ब्लॉक रही।
संवाददाता कृष्ण भान यादव
मिली जानकारी के अनुसार, दयोदय एक्सप्रेस 12182 अजमेर से जबलपुर के लिए रवाना हुई थी। जो रात्रि 12:30 बजे चौड़ाखेड़ी के नजदीक आते ही उसके दो डब्बे पटरी से उतर गए। डिब्बे पटरी से उतरने के बाद यात्री डिब्बे में गिर पड़े। जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोट आई है। जैसे ही हादसा हुआ ट्रेन में चीख-पुकार मच गई। थोड़ी देर बाद ही जीआरपी के लोग पहुंचे और ट्रेन के सारे डिब्बो के गेट बंद कराए गए। और यात्रियों को समझाया गया कि कोई भी बाहर ना निकले कंजरो का क्षेत्र है। कोई भी हादसा हो सकता है। रात्रि 12:30 बजे घटे घटनाक्रम के बाद पटरी से उतरे दोनों डिब्बों को काटा गया और 4:18 पर ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना की गई। यह पूरा मामला ट्रेन में आई तकनीकी खराबी के कारण बताया जा रहा है। यदि ट्रेन और ज्यादा स्पीड में होती तो कई लोगों को जान जा सकती थी। जो डिब्बे पटरी से उतरे थे वह इंजन के पीछे वाला एसएल और एक जनरल डिब्बा बताया जाता है।