अबैध रेत के 27 डंपर पकडाऐ माफियाओं मै हडकंप,नसरूल्लागंज लाडकुई पुलिस सोती रही,डंपर निकलते रहे

नसरुल्लागंज/गोपालपुर/ बुधवार देर रात राजस्व,माईनिंग,पुलिस ने अबैध रेत उत्तखनन परिवहन पर कार्यवाही करते हुए नर्मदा किनारे के ग्राम डिमावर एंव बडनगर बेयर हाऊस के पास से क्रमश 14 एंव 13 डंपर अबैध रेत से भरे पकडने मैं सफलता प्राप्त की है,वही प्रशासन की आहट पाकर कई डंपर एंव जेसीबी मशीनें भागने मै कामयाब हो गई हैं। वही इस दौरान नसरुल्लागंज, लाडकुई पुलिस आराम से सोती रही सूत्रो की माने तो पुलिस को सहयोग करने के लिये राजस्व माईनिंग आफीसर रात मै फोन लगाते रहे परन्तु पुलिस आफीसरो ने फोन रिसीव करना भी मुनासिब नही समझा।पुलिस भी साथ होती तो और बडी कार्यवाही के साथ ही जेसीबी मशीनें भी पकडाने की संभावनाओं से इंकार नही किया जा सकता है।वही जन चर्चा की माने तो नसरुल्लागंज, लाडकुई से से प्रतिदिन रात्री मै अबैध रेत से भरे दर्जनो डंपरो के साथ ही दिन भर सैकडो ट्रेक्टर अबैध रेत परिवहन करते हैं परन्तु पुलिस एकाध दो डंपर पकड छोडकर अपने कर्तव्यो की इति श्री कर लेती है।पूर्व मैं इस आशय के आडियो वीडियो भी वायरल हो चुके है,परन्तु ऐसे अफसर कुछेक दिन छुट्टी पर चले जाते हैं या यूँ कहे भेज दिये जाते हैं और मामला ठंडा पड जाता है।ऐसे अफसरो को राजनैतिक…..संरक्षण भी प्राप्त होने की जबरजस्त चर्चा है

माफिया और अफसरो के दोस्ताना संबंध…
जब तक माफिया और अफसरो के दोस्ताना संबंधो मै दरार पैदा नही होगी तब तक रेत के अबैध कारोबार पर रोक लगना असंभव प्रतीत हो रहा है,माफिया दिन भर शासकीय कार्यालयों के आस पास दिखाई देता रहता है,साथ ही यह भी कहना अतिश्योक्ति नही की माफियाओं का पुलिस थानो मै ही बिठा कर चाय पानी से स्वागत सत्कार किया जाता है देर रात चौराहो पर लगी गस्त मै पुलिस के साथ भी माफिया बैखौफ खडा नजर आता है,और सारी रात डंपर निकाल ता है। पुलिस द्वारा इन पर कार्यवाही नही करना ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सबाल खडे करता है,हाँलाकि यही स्थिती राजस्व और माईनिंग विभाग मै भी बनी हुई है

बुधवार देर रात एस डी एम के के रावत एंव माईनिंग आफीसर आरिफ खान के नेतृत्व मैं ग्राम डिमावर से अबैध रेत से भरे 14 डंपर एंव एस डी ओ पी प्रकाश मिश्रा एंव गोपालपुर टी आई उषा मराबी के नेतृत्व मैं 13 डंपर पकडने मै सफलता प्राप्त की जिनमे से 2 डम्फरो को कल दिन मे जब्त कर थाने मे खड़ा कर लिया गया था। आक्समिक कार्यवाही से माफिया मै हडकंप की स्थिती निर्मित है।
नसरुल्लागंज से कैमरामैन राकेश यादव के साथ दीपक राठौर कि रिपोर्ट

,

Leave a Reply