सीतापुर / वर्तमान समय गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है । पसु , पक्षी भी प्यास से बेहाल हो रहे है । लेकिन विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों व्दारा प्रति दिन की जा रही अघोषित विद्युत कटौती से जहां नगर और ग्रामीण इलाकों में पेय जल संकट उत्पन्न हो रहा है । वहीं किसानों की फसलें सूख रही है । जब कि प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहरी क्षेत्रों में 21 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के आदेश दिए है । फिर भी धार्मिक नगर मिश्रित के विद्युत उपखंड में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी वर्तमान समय काफी चर्चा का बिषय बनी हुई है । गर्मी ने प्रचंड रुप धारण कर लिया है । परन्तु विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित में तैनात जेई समित कुमार और एसडीओ विद्युत की मनमानी से विद्युत ब्यवस्था चरमराकर रह गई है । वर्तमान समय उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की विशेष आवस्यक्ता है । लेकिन विद्युत सप्लाई शहरी क्षेत्रों में मात्र 6 से 7 घंटे ही प्रदान की जा रही है । वही ग्रामीण इलाकों में नाम मात्र की बिजली प्रदान की जा रही है । उसमें भी प्रत्येक दस मिनट पर ट्रिपिंग होती रहती है । जिससे लोगों के इनवर्टर और मोबाइल फोन तक तक चार्ज नही हो पाते है । विभाग में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों व्दारा कहीं तेज हवा चलने कहीं लोकल फाल्ट के नाम पर अघोषित विद्युत कटौती प्रति दिन की जा रही है । जिससे शहर से लेकर ग्रामीण इलाकोंं तक बिजली समस्या को लेकर क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है । जो किसी दिन विभागीय अधिकारियों के लिए अच्छा खासा सर दर्द साबित हो सकता है । इस सम्बंध में जेई समित कुमार से बात की गई तो बताया है । कि पतौंजा हेड आफिस से जितनी विद्युत सप्लाई प्राप्त हो रही है । उसी के अनुसार प्रदान की जा रही है ।
यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।