
सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट 8871288482
सीहोर ,इछावर । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र सीहोर के ब्लॉक इछावर के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा 2021 के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी श्रीमती निक्की राठौर के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र सीहोर



स्वयंसेवी गजेंद्र नागर एवं भारत ज्ञान विज्ञान समिति के अध्यक्ष सुरेश मालवीय द्वारा स्वच्छता सफाई अभियान मैं शाहपुरा में स्थित शहीद जवान ओम प्रकाश मर्दानिया की प्रतिमा पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया



एवं शहीद जवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के तहत इछावर ब्लॉक मे ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र स्वयंसेवक गजेंद्र नागर के नेतृत्व मैं एबीवीएम स्कूल के सहयोग से छात्र छात्राओं द्वारा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया



जिस पर छात्र छात्राओं ने स्वच्छता के ऊपर अपनी ड्राइंग को बनाया जिसमें छात्र नेहा वर्मा शिवानी वर्मा अमित वर्मा अंकित वर्मा अभिषेक ठाकुर देवेंद्र वर्मा कृष्णकांत वर्मा मोनिका वर्मा आदि छात्रों ने ड्राइंग को बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया ।