चोरी के 8 मोबाईल एवं 1 चाकू सहित आरोपी गिरफ्तार

DG NEWS VIDISHA

संवाददाता सुरेश मालवीय 8871288482

विदिशा । पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन में दिनांक 19/08/23 को थाना देहात बासौदा पुलिस सहायता केन्द्र उदयपुर पर मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर सूचना की तस्दीक करते आरोपी अनिकेत पिता परमानंद अहिरवार उम्र 21 साल निवासी चौधरीयानी मोहल्ला उदयपुर गंजबासौदा से चोरी के 8 मोबाईल एवं आरोपी की तलाशी लेने पर एक लोहे की छुरी मिलने पर आरोपी से उक्त मशरुका जब्त किया जिसकी कुल कीमत 1,50,100/- रुपये है । आरोपी के उक्त कृत्य विरुद्ध इस्तगाशा क्र. 1/23 धारा 41 (1-4), 102 जाफौ एवं 379 भादवि अपराध क्र. 319/23 धारा 25 (2) आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

आरोपी अनिकेत अहिरवार पिता परमानंद अहिरवार उम्र 21 साल निवासी चौधरीयानी मोहल्ला उदयपुर गंजबासौदा से उक्त मोबाईलों के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी ने उक्त मोबाईल बीना मण्डी बामौरा, विदिशा, मुगांवली रेल्वे स्टेशनों से चोरी करना बताया है । जिसमें संबंधित जीआरपी थानों को सूचित किया गया ।

जप्तशुदा सामग्री- 1. वन प्लस काला रंग का मोबाईल
2. विवो कंपनी का नीले रंग का मोबाईल
3.इनफ्नेक्स कंपनी आसमानी रंग का मोबाईल
4. मोटोरोला कंपनी नीले रंग का मोबाईल
5. रेडमी कंपनी जामनी रंग का मोबाईल
6. एमआई कंपनी का काले रंग का मोबाईल
7. रेडमी कंपनी नीले रंग का मोबाईल
8. विवो कंपनी स्लेटी रंग का मोबाईल
9.एक धारधार लोहे की छुरी

उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका :- थाना प्रभारी निरीक्षक हरिकिशन लोहिया, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिहं ठाकुर, सउनि शिवप्रसाद विश्वकर्मा, प्रआर राजीव पाण्डे आरक्षक शिशुपाल दांगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

About सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS

View all posts by सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS →

Leave a Reply