केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने चौथे एशियाई पैरा गेम्स में शानदार प्रदर्शन के लिए पैरा-एथलीटों को बधाई दी

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने आज यहां कहा कि चीन में आयोजित एशियाई पैरा गेम्स में पैरा-एथलीटों की उपलब्धियों ने न केवल भारतीय खेलों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण को चिह्नित किया है बल्कि देश भर के महत्वाकांक्षी एथलीटों के लिए एक मानक भी स्थापित किया है।

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/DA1_2189PQVG.JPG?w=810&ssl=1

श्री हरदीप सिंह पुरी चीन के हांगझोउ में आयोजित चौथे एशियाई पैरा गेम्स में भारतीय पैरा-एथलीटों की ऐतिहासिक उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए इंडियनऑयल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

कार्यकम में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री रामेश्वर तेली, इंडियन ऑयल के अध्यक्ष श्री श्रीकांत माधव वैद्य, भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) की अध्यक्ष सुश्री दीपा मलिक; पीसीआई के महासचिव श्री गुरशरण सिंह और पीसीआई के मुख्य संरक्षक श्री अविनाश राय खन्ना ने भी भाग लिया।

श्री हरदीप सिंह पुरी ने हाल में एशियाई पैरा गेम्स में भारतीय पैरा-एथलीटों के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी अदम्य भावना, लचीलापन और असाधारण दृढ़ संकल्प की सराहना की। उन्होंने कुछ असाधारण एथलीटों की भी चर्चा की जो अपने कौशल के साथ भारतीय पैरा-स्पोर्ट्स के दिग्गज बन गए हैं।

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/DA1_2288OLH1.JPG?w=810&ssl=1

उन्होंने शीतल देवी की बात की, जो विश्व की पहली महिला आर्मलेस तीरंदाज हैं। 16 वर्ष की इस विलक्षण निशानेबाज ने अपने पैरों से निशानेबाजी करते हुए कंपाउंड व्यक्तिगत ओपन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में राकेश कुमार के साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीता और सरिता के साथ महिला कंपाउंड युगल में रजत पदक प्राप्त किया।

मंत्री महोदय ने एशियाई पैरा खेलों में अंकुर वर्मा के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी महारत स्पष्ट थी क्योंकि उन्होंने पुरुषों की टी11 1500 मीटर और 5000 मीटर दौड़ दोनों में स्वर्ण पदक जीता था। श्री पुरी ने कहा कि वह एशियाई पैरा गेम्स के एक ही संस्करण में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने।

मंत्री महोदय ने हाल के एशियाई पैरा गेम्स में सुंदर सिंह गुर्जर और सुमित अंतिल के प्रदर्शन की भी सराहना की।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने भारत में पैरा-एथलीटों के साथ खड़े होने के लिए इंडियन ऑयल की सराहना करते हुए कहा कि तेल क्षेत्र के सार्वजनिक प्रतिष्ठान ने पैरा एथलीटों की सफलता यात्रा में अमूल्य भूमिका निभाई है। उन्होंने हमारे देश में खेलों के लिए एक पोषण वातावरण बनाने के प्रधानमंत्री के विजन की चर्चा करते हुए कहा कि भारत सरकार देश में खेल और एथलीटों / खिलाड़ियों को पूरा समर्थन देना जारी रखेगी।

हांगझोउचीन में चौथे एशियाई पैरा खेलों में भारतीय प्रदर्शन:

भारतीय दल ने चौथे एशियाई पैरा खेलों में 29 स्वर्ण, 31 रजत और 51 कांस्य सहित कुल 111 पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। यह शानदार आंकड़ा 2018 में जीते गए 72 पदकों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ता है। इसके साथ ही भारत ने स्वयं को मजबूती से एशियाई पैरा गेम्स 2023 के समग्र लीडरबोर्ड पर पांचवें स्थान पर स्थापित किया।

2014 के खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीतने से लेकर इस वर्ष सराहनीय 29 स्वर्ण पदक तक का अभूतपूर्व सफर हमारे पैरा-एथलीटों के समर्पण, कड़ी मेहनत और अथक भावना की गाथा को दर्शाता है। भारत ने इस वर्ष 303 एथलीटों का दल भेजकर अपना शानदार प्रतिनिधित्व दिखाया, जिसमें 191 पुरुष और 112 महिलाएं शामिल थीं। यह इस महाद्वीपीय आयोजन में देश के सबसे महत्वपूर्ण प्रतिनिधिमंडल को चिह्नित करता है, जिसमें 2018 में 190 एथलीटों से उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई।

हांगझोउ में हमारे प्रतिनिधित्व का 37 प्रतिशत हिस्सा बनाने वाली भारत की महिला एथलीटों ने 40 पदक हासिल किए, जो कुल पदक संख्या का 36 प्रतिशत है। इसके अतिरिक्त, हमारे एथलीटों ने तीन विश्व रिकॉर्ड, 13 एशियाई रिकॉर्ड और 15 पैरा एशियाई गेम्स के रिकॉर्ड स्थापित करके इतिहास बनाया।

Leave a Reply