केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड शो में उमरा जन सैलाब

केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उत्तर विधानसभा में प्रत्याशी आलोक शर्मा के पक्ष में विशाल रोड शो किया। इस दौरान रोड शो में श्रीमंत के स्वागत के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा। जनता ने पूरे रोड शो के दौरान फूलों की बौछार और भव्य आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। श्रीमंत सिंधिया उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी आलोक शर्मा के साथ रथ पर सवार होकर शाहजहांनाबाद चौराहा से रेजिमेंट रोड होते हुए टीलाजमालपुरा के दुर्गा चौक तक पहुंचे। रोड शो शुरू करने से पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने काली मां के मंदिर पहुंचकर दर्शन किये। इस दौरान प्रत्याशी आलोक शर्मा उनके साथ थे। रोड शो के दौरान जगह-जगह विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों और रहवासियों ने मंच लगाकर स्वागत किया। स्वागत में मातृशक्ति भी पीछे नहीं रही। महिलाएं अपने घरों से थाली सजाकर लाईं थीं। कई स्थानों पर महिलाओं ने महाराज सिंधिया को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी। स्वागत से अभिभूत होकर ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि इस बार भोपाल उत्तर सीट पर कमल खिलने वाला है। आलोक शर्मा आपके आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत से जीतने वाले हैं। भाजपा का संकल्प विकास और सेवा का है। कांग्रेस विधायक ने यहां कोई विकास नहीं कराया। लेकिन  मैं विश्वास दिलाता हूं आलोक शर्मा विकास जरूर कराएंगे।

आलोक शर्मा की तारीफ की

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आलोक शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि शहर की जनता आपसे इतना स्नेह करती है, आज पता चल गया। रोड शो के दौरान उमड़े जनसैलाब और भारतीय संस्कृति से किए गए स्वागत पर कहा कि हमें विश्वास ही नहीं हो रहा कि हम टीलाजमालपुरा क्षेत्र में हैं। कई स्थानों पर महिलाओं ने कतारबद्ध होकर स्वागत किया।

Leave a Reply