झाबुआ आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम स्थापित किए जाने हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया।
इस दौरान विधानसभा निर्वाचन 2020 के लिए मतगणना स्थल/ स्ट्रॉंग रूम पॉलीटेक्निक कॉलेज झाबुआ का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को मतगणना स्थल एवं स्ट्रींग रूम मतगणना कार्य हेतु उपयुक्त है तथा मौसम आदि की स्थिति में मतगणना में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो तथा सुरक्षित निर्वाचन हेतु सारी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
झाबुआ से ब्यूरो चीफ रणवीर सिंह सिसोदिया की रिपोर्ट