इन्दौर में आहूत बैठक में भोपाल, इन्दौर सहित देश के अन्य शहरों के महापौर व भारत सरकार एवं नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारी भी हुए शामिल
भोपाल,
आगामी वर्षों में शहरांे की आबादी के दृष्टिगत शहरों के विकास एवं सुशासन की पुर्नरचना पर मंथन करने हेतु इन्दौर के ब्रिलियेंट कनवेंशन सेंटर में नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों व शहरी प्रशासन के अधिकारियों की बैठक भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
इन्दौर में गुरूवार को आयोजित बैठक में इन्दौर के महापौर श्री पुष्पमित्र भार्गव, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री रमेश मेंदोला सहित अन्य नगरीय क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधिकारी भी सम्मिलित हुए।