नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता व महापौर श्रीमती मालती राय की विशेष उपस्थिति में भोपाल गौरव दिवस की समीक्षा बैठक सम्पन्न

भोपाल,
नगरीय विकास एवं आवास तथा भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं महापौर श्रीमती मालती राय की विशेष उपस्थिति में भोपाल गौरव दिवस की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
भोपाल जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आहूत बैठक में भोपाल गौरव दिवस की तैयारियांे के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और गौरव दिवस हेतु की जा रही समस्त तैयारियों को समय से पूर्व व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए साथ ही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान फेस.2 के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई। बैठक में सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुरए विधायक श्रीमती कृष्णा गौरए कलेक्टर श्री आशीष सिंहए निगम आयुक्त श्री केण्वीण्एसण्चैधरीए पूर्व महापौर श्री आलोक शर्माए जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सुमित पचैरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व नगर निगमए जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply