संवाददाता कृष्ण भान यादव गुना
आरोन /नगर में संत शिरोमणि बाल्मीकि जयंती बाल्मीकि समाज द्वारा बनाई गई वाल्मीकि जयंती के इस मौके पर बाल्मीकि मंदिर से होकर जल समारोह शुरू हुआ है समारोह हनुमान चौराहा सदर बाजार घोसी मोहल्ला अशोक नगर रोड न्यू बस स्टैंड से होकर वाल्मीकि मंदिर पर समापन किया गया एवं नगर में सभी समाज सेवी संगठनो ने स्वागत किया