
संवाददाता सुरेश मालवीय 8871288482
विदिशा । राज्य साइबर सेल पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सायबर जागरूकता कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक
दीपक शुक्ला
एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के कुशल निर्देशन में साइबर पुलिस विदिशा के द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पालकी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में साइबर सुरक्षा, साइबर क्राइम, मैं हुँ अभिमन्यु और यातायात नियमों का पालन
करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया
। इस दौरान उपस्थित बालक-बालिकाओं एवं शिक्षकों को सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक उपयोग करने, किसी के साथ ओटीपी शेयर न करने, वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने एवं महिलाओं के विरूद्व घटित होने वाले अपराधों, समाज में व्याप्त बुराईयों जैसे नशा, दहेज, रूढिवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, अशिक्षा, लिंगभेद आदि के चक्रव्यूह तोडने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने हेतु सभी को जागरूक किया गया।
साथ ही फेसबुक लिंक https://www.facebook.com/VidishaPolice/ व टिवटर एकाउंट लिंक https://twitter.com/sp_vidisha को फॉलो व लाइक करने के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया
।
इस दौरान प्रमुख रूप से सायबर सेल विदिशा से उ
प निरीक्षक वीरेन्द्र पाल, प्र
.आर
. पवन जैन एवं थाना सिविल लाईन से उ
प निरीक्षक जे
.पी
. मालवीय एवं प्र
.आर
. कमल सिंह उपस्थित थे।