विदिशा एसपी दीपक कुमार शुक्ला की पहल बचपन बचाओ एनजीओ कर रहा सार्थक

संवाददाता सुरेश मालवीय 8871288482

विदिशा । पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर एसपी दीपक कुमार शुक्ला द्वारा पूर्व में ही पहल कर जिले के सभी थानों में बाल मित्र कक्ष तैयार कराये गये थे। इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुये आज सोमवार को एन. जी. ओ. बचपन बचाओं आंदोलन के द्वारा बाल मित्र कक्ष को व्यवस्थित तथा सुसज्जित एवं सुविधायुक्त बनाए जाने हेतु अभियान के अन्तर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों के लिए बाल साहित्य, पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला को भेंट किया तथा भविष्य में भी पुलिस लाईन में शुरू होने वाली लाईब्रेरी को उन्नत बनाने हेतु समृद्व साहित्य उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा प्रतिभा शर्मा, बचपन बचाओं के प्रदेश प्रभारी उमेश शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता गोविन्द देवलिया, समाजसेवी सोहेल बबलू उपस्थित रहे।

About सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS

View all posts by सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS →

Leave a Reply