DG NEWS VIDISHA
संवाददाता सुरेश मालवीय 8871288482
विदिशा । पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालक बालिकाओं को तत्काल दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया है जिसके परिपालन में थाना सिविल लाइन टी.आई शहबाज खान ने पुलिस अधीक्षक विदिशा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, नगर पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में निरीक्षक शहबाज खान ने सउनी प्रकाश चतुर्वेदी , आर अखिलेश राजावत की एक टीम अपराध क्रमांक 527/23 को दस्त्याबी हेतु भोपाल रवाना किया गया टीम की तत्परता से उक्त अपराध क्रमांक के गुमशुदा को टीम द्वारा दस्तयाब किया गया तथा परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
अपराध क्र. 527/23
धारा:- 363 भादवि
महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक शहबाज खान, सहायक उप निरीक्षक प्रकाश चतुर्वेदी , आर अखिलेश राजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।