
संवाददाता सुरेश मालवीय 8871288482
विदिशा । संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 24 मई 2023 को थाना कोतवाली विदिशा पुलिस द्वारा एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं एएसपी समीर यादव के निर्देशन में थाना कोतवाली अंतर्गत चौकी ढोल खेड़ी चौकी प्रभारी सउनि शंकर दयाल यादव एवं पुलिस बल द्वारा एक 12 वर्षीय बालक जो घर से भटक कर खाम बाबा टीला ढोल खेड़ी रोड पर सहमे सहमे रोड से जाते हुए दिखा जिसे पास जाकर पूछा तो ग्राम सोठिया का होना बताये जाने पर बालक को सुरक्षित चौकी पर लेकर आए एवं बालक के परिजनों का पता लगाकर फोन नंबर प्राप्त कर परिजन के जीजा सुग्रीव व चाचा रघुवीर पाल से संपर्क किया एवं सुरक्षित बालक को उनके परिजनों के सुपुर्द किया । परिजनों व क्षेत्रीय लोगों के द्वारा पुलिस कार्य की प्रशंसा की ।