
संवाददाता सुरेश मालवीय 8871288482
विदिशा । एसपी दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा नारकोटिक्स/ सट्टा/अवांछनीय गतिविधियों पर कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये हैं । निर्देश के तारतम्य में एएसपी समीर यादव के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर रेल्वे ब्रिज के नीचे पटरी के किनारे लालपठार बासौदा से आरोपी नाम श्रीराम रघुवंशी पिता गनपत सिंह रघुवंशी उम्र 52 वर्ष निवासी धर्मकांटे के पास पुरानी पानी की टंकी के पास बासौदा बताया एवं आरोपी के कब्जे से गांजा 400 ग्राम कीमती करीबन 6000/- रुपये की जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 264/2023 धारा 8/20 NDPS एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण :-
दिनांक 22.05.23 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रेल्वे ब्रिज के नीचे लालपठार,गंजबासौदा से आरोपी गांजा बेचने का धंधा कर रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक की गई तथा सूचना के आधार पर आरोपी से मौके पर 400 ग्राम गांजा जप्त किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका :-
निरीक्षक कुंवर सिंह मुकाती, उनि.ब्रजेश शुक्ला,प्र.आर.212 राकेश सेन,प्र.आर.360 विनोद शर्मा,आर.423अखिलेश ,आर.213अजय यादव की अहम भूमिका रही ।