
संवाददाता सुरेश मालवीय 8871288482
विदिशा एसपी दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया है। एएसपी समीर यादव के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया आज दिनांक 23.05.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भावसार पुलिया बरेठ रोड पर गंजबासौदा में एक युवक कच्ची शराब बेच रहा है। सूचना पर तत्काल टीम द्वारा भावसार पुलिया से एक व्यक्ति को पकड़ा एवं नाम पता पूछा तो अपना नाम दीपक प्रजापति पिता रमेश प्रजापति उम्र 19 साल निवासी वैशाली नगर वार्ड न. 8, गंजबासौदा का बताया। आरोपी के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी की वनी हुई मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक देशी शराब कीमती करीबन 550 रुपये की जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 268/2023 धारा 49ए आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया ।
सराहनीय भूमिका:-
निरीक्षक कुंवर सिंह मुकाती, प्र.आर.432 सृष्टिराज नरवरिया, आर.1039 आशीष यादव आदि की अहम भूमिका रही ।