






पानी पानी को मोहताज ग्राम पंचायत जरवाही के निवासी
कटनी
ग्राम पंचायत जरवाही में करीब तीन माह से हैंड पंप बिगड़ा पड़ा है । ग्राम के सरपंच , सचिव ,रोजगार सहायक , ध्यान नही दे रहे है । हैंड पंप बिगड़ने से पानी पानी को मोहताज है ग्रामीण वासी आज समाजसेवी मोहित शुक्ला के द्वारा समस्या का पता लगाया और कई दिनों से नल में करंट भी आ रहा है । ग्राम पंचायत से अनुरोध है । की इस समस्या का हल जल्द से जल्द करवाया जाए
एक तरफ नल जल योजना तो एक तरफ पानी की किलत्त कटनी जिले की आने वाली ग्राम पंचायत जरवाही के सरकारी नल पानी की जगह उगल रहे है हवा 1 किलोमीटर से पानी लाने को मजबूर ग्रामीण बारिश के मोसम मैं नलों मैं आ रहा है करेंट जिम्मेदार अधिकारी नही दे रहे है ध्यान घटना होने का डर बना रहता है नल के समीप लगे विद्युत ट्रांसफार्मर सीतांश होने पर नलों पर दौर जाता है करेंट 11000 हाई ढूढता hai करंट इसकी जानकारी आस पास घरों के लोगो ने दी रामकृष्ण कुशवाहा रामप्रशाद कुशवाहा बालगुविंद कुशवाहा कालूराम कुशवाहा अमृतलाल कुशवाहा मोहनकुश्वहा किशन कुशवाहा गुद्दालाल कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।